Who Will Be KKR Mentor After Gautam Gambhir : गौतम गंभीर के इस्तीफा देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में मेंटर की जगह खाली हो गई है। अब केकेआर को इस पद पर नियुक्ति करनी होगी। इससे पहले यह खबर आई थी कि फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को इस पोजिशन के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि केकेआर राहुल द्रविड़ को नहीं बल्कि टीम के ही पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर को अपना अगला मेंटर नियुक्त कर सकती है।
गौतम गंभीर अभी तक केकेआर के मेंटर थे। उनकी मेंटरशिप में ही कोलकाता ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी। हालांकि अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं। राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। ऐसे में केकेआर में मेंटर का पोस्ट खाली हो गया है। इससे पहले यह खबर आई थी कि राहुल द्रविड़ को इस पद पर नियुक्त किया जाएगा।
जैक कैलिस होंगे केकेआर के अगले मेंटर?
हालांकि द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ की बजाय केकेआर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को इस पोस्ट के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट में कहा गया,
फ्रेंचाइजी गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है। टीम को तीसरा आईपीएल जिताने में उनका काफी अहम योगदान रहा था। आईपीएल 2019 में केकेआर की कोचिंग करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम भी चर्चा में है।
जैक कैलिस की अगर बात करें तो वो इससे पहले एक खिलाड़ी के तौर पर कोलकाता के लिए खेल चुके हैं। साल 2012 और 2014 में जब कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में टाइटल जीता था, तब जैक कैलिस भी उस टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा 2015 के सीजन में वो टीम के बैटिंग सलाहकार भी रहे थे। इसके बाद उन्हें हेड कोच बना दिया गया था और 2019 के सीजन तक वो इस पद पर थे। अब रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर उनकी केकेआर में वापसी हो सकती है। हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक बयान इसको लेकर नहीं आया है।