जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर के साथ ENG vs IND सीरीज की ट्रॉफी का नाम शेयर करने पर दी प्रतिक्रिया, कही बड़ी बात 

Neeraj
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के साथ पोज देते जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के साथ पोज देते दोनों दिग्गज

James Anderson feels proud to share name with Sachin Tendulkar: इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ नाम साझा करने पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। एंडरसन की माने तो उनके और सचिन के नाम के ऊपर टेस्ट सीरीज ट्रॉफी का नाम रखे जाने पर उन्हें भरोसा नहीं होता। टेस्ट मैच में 700 से भी ज्यादा विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने माना है कि वो सचिन जैसे बड़े दिग्गज के साथ यह मान-सम्मान साझा करने के लायक नहीं हैं।

Ad

बता दें कि हाल ही में अनावरण की गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब भविष्य में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सभी टेस्ट सीरीज में दी जाएगी। यह ट्रॉफी अब तक इंग्लैंड में इस्तेमाल की जा रही पटौदी ट्रॉफी और भारत में दी जा रही एंथनी डी मेलो ट्रॉफी की जगह लेगी।

Ad

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर दिए गए एक वीडियो इंटरव्यू में जब एंडरसन से इस ट्रॉफी के नाम को उन पर रखे जाने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उनके चेहरे और शब्दों में सचिन तेंदुलकर के प्रति गहरा सम्मान साफ झलकता नजर आया। उन्होंने कहा,

"जब मैं खुद को उनके (सचिन तेंदुलकर) साथ ट्रॉफी के पास देखता हूं तो मुझे बिल्कुल अजीब लगता है। जैसा कि मैंने कहा, मैं उन्हें बेहद सम्मान और आदर की दृष्टि से देखता हूं।"

अपनी उपलब्धियों पर एंडरसन को भरोसा नहीं

इंग्लैंड के लिए खेलते हुए एंडरसन कई सारी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं पर उन्हें इन पर विश्वास नहीं होता है। उन्हें यह काफी अजीब लगता है जब लोग उनकी महानता के बारे में बातें करते हैं। इस बारे में एंडरसन ने कहा,

"अजीब लगता है जब लोग क्रिकेट में मेरी उपलब्धियों की बात करते हैं। जब मैं ये सब सुनता हूं तो ऐसा लगता है जैसे किसी और के बारे में बात हो रही है, अगर आप मेरी बात समझ पा रहे हों। ऐसा लगता ही नहीं कि ये सब मैंने हासिल किया है। ये थोड़ा अजीब है, लेकिन मेरा दिमाग ऐसे ही काम करता है। मुझे खुद ही यकीन नहीं होता कि इतने लंबे समय तक खेलने के साथ ये सब कुछ हासिल हो पाया है।"

एंडरसन की विनम्रता है कि उन्होंने ट्रॉफी के अनावरण समारोह के दौरान इस सम्मान के महत्व को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा,

"मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बेहद गर्व का पल है कि इस ऐतिहासिक सीरीज का नाम मेरे और सचिन के नाम पर रखा गया है। हमारे देशों के बीच की प्रतिद्वंद्विता हमेशा खास रही है। इसमें इतिहास, तीव्रता और कई अविस्मरणीय पल शामिल रहे हैं।"

एंडरसन का फ्यूचर प्लान

42 वर्षीय एंडरसन 'द हंड्रेड' में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उन्हें मैनचेस्टर ऑरिजन्ल्स ने 15 जुलाई को वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट से चुना था। अगर एंडरसन खेलते हैं तो वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications