Highest Test Score for England By a Keeper against India: भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (ENG vs IND) के पहले दो दिन इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई और तीसरे दिन की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई थी। टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर 587 के जवाब में इंग्लैंड ने 84 के स्कोर तक अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे और मेजबान काफी मुश्किल में नजर आ रहे थे लेकिन फिर जेमी स्मिथ ने अपना कमाल दिखाया। स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और लंच से पहले अपना शतक भी पूरा किया। इन दोनों की पार्टनरशिप की मदद से इंग्लैंड ने सेशन की अच्छी स्थिति में समाप्ति की। वहीं लंच के बाद जब दोबारा बल्लेबाजी शुरू हुई थी स्मिथ ने अपनी पारी में 125 रन पूरे करते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ कीपर के तौर पर टेस्ट में बनाया सर्वोच्च स्कोर
भारत के खिलाफ टेस्ट में अभी तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा जैक रसेल ने किया था। रसेल ने 1996 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में 124 रन बनाए थे लेकिन अब उनका रिकॉर्ड जेमी स्मिथ ने तोड़ दिया है। स्मिथ ने एजबेस्टन में अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और इसका उन्हें फायदा भी मिला। स्मिथ ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 80 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से किसी भी बल्लेबाज द्वारा टीसी सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने बेन फॉक्स को दरकिनार करते हुए पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जेमी स्मिथ पर भरोसा जताया है और इसका अब फायदा भी मिल रहा है। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और अब तक 11 टेस्ट खेल चुके हैं, जबकि भारत के खिलाफ जारी मुकाबला उनका 12वां टेस्ट है। इस मैच से पहले स्मिथ ने 18 पारियों में 45.31 की औसत से 45.31 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।