Fan asked Jasmin Walia propose Hardik Pandya: ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, जैस्मिन को चैंपियंस ट्रॉफी के कई मुकाबलों में देखा गया, जिसके चलते फैंस का मानना है कि वह हार्दिक पांड्या को चीयर करने आई थीं। वहीं सोशल मीडिया पर जैस्मिन वालिया के कई वीडियो भी वायरल हुए, जिसमें वह हार्दिक पांड्या के शॉट्स पर खुशी से तालियां बजाती हुई नजर आ रही थीं। इन सभी वाकयो के बाद फैंस ने मान लिया है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के बीच कुछ तो जरूर पक रहा है। बस सार्वजनिक रूप से दोनों साथ नजर नहीं आए, जिसकी वजह से कुछ भी क्लियर कहना मुश्किल है।
वहीं, जैस्मिन वालिया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उनसे खास बात कही है। आपको दिखाते हैं जैस्मिन वालिया की पोस्ट और फैन का कमेंट।
हार्दिक भाई को प्रपोज कर दो
रविवार रात, जैस्मिन वालिया ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। दरअसल, ये तस्वीरें दुबई स्टेडियम की थीं। भारत की जीत के बाद जैस्मिन वालिया ने अपने अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की। जैस्मिन की सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक फैन ने कमेंट में लिखा, "भाभी जी, आज हार्दिक पांड्या को प्रपोज कर ही दो, इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।" वहीं, एक अन्य फैन ने जैस्मिन वालिया को नसीहत देते हुए लिखा, "हार्दिक भाई को धोखा मत देना।"

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कई हसीनाओं के साथ जोड़ा गया था, जिनमें से एक ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया का भी नाम है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या ग्रीस में छुट्टियां मनाने गए थे, और वेकेशन की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इसके बाद जैस्मिन ने भी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं और दोनों की लोकेशन सेम थी, जिसकी वजह से इनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं।