ऑस्ट्रेलिया में बैठकर एक ऑस्ट्रेलियाई ने ही लिखी कंगारुओं की हार की कहानी, पाकिस्तान को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Australia v Pakistan - Men
ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार

Pakistan Historic Win Against Australia In ODI Series : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में ऐतिहासिक कारनामा किया है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे सीरीज जीती है। पाकिस्तान की इस जीत के पीछे एक ऑस्ट्रेलियाई का ही हाथ रहा, जिन्हें अचानक लिमिटेड ओवर्स टीम के साथ जोड़ा गया था।

पाकिस्तान ने पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 31.5 ओवर में महज 140 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान ने इस टार्गेट को बेहद आसानी के साथ 26.5 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस जबरदस्त जीत को लेकर काफी चर्चा हो रही है। खासकर गेंदबाजों की काफी तारीफ हो रही है, जिन्होंने तीनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया। हालांकि पाकिस्तान की इस जीत के पीछे एक ऑस्ट्रेलियाई का भी हाथ है।

जेसन गेलेस्पी बने पाकिस्तान की जीत के नायक

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गेलेस्पी की, जिन्हें हाल-फिलहाल में ही अचानक पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम का कोच नियुक्त किया गया था। गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद जेसन गेलेस्पी को पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स टीम की भी जिम्मेदारी दे दी गई थी। पहले वो सिर्फ टेस्ट टीम के कोच थे लेकिन अब वनडे और टी20 टीम के भी कोच बन गए हैं। जेसन गेलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया का उनका अनुभव पाकिस्तान के काफी काम आया। ऑस्ट्रेलिया के इन मैदानों के बारे में जेसन गेलेस्पी को बहुत जानकारी है। उन्होंने इसी हिसाब से रणनीति तैयार की और टीम को जीत दिलाई।

आपको बता दें कि जेसन गेलेस्पी की कोचिंग में पाकिस्तान की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड को अपने होम ग्राउंड में टेस्ट सीरीज में हरा दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही जाकर पटखनी दे दी। ऐसे में गेलेस्पी का टीम के साथ होना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications