England vs India Manchester Test: इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मैच से पहले भारत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अर्शदीप सिंह के चोटिल होकर बाहर होने की खबर के बाद, अब आकाशदीप का भी चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, आकाशदीप की बैक में फिर से समस्या हो गई है और इसी वजह से आगामी मैच में उनका तय नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अब टीम मैनेजमेंट बुमराह और आकाशदीप को लेकर रोटेशन अपना सकता है। यानी कि बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे और फिर अगले मैच में उनकी जगह आकाशदीप नजर आ सकते हैं।एजबेस्टन में 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप को लॉर्ड्स में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान समस्या में देखा गया था। इसके बाद वह फिजियो के साथ ड्रेसिंग रूम में भी गए थे। बाउंड्री के पास आकाशदीप अपनी बैक पकड़े हुए भी नजर आए थे। इसी वजह से उनका मैनचेस्टर में खेलना तय नहीं है। भारतीय टीम ने अंशुल कंबोज को पहले ही अर्शदीप सिंह और आकाशदीप के कवर के तौर पर स्क्वाड में शामिल कर लिया है।चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलते आ सकते हैं नजरटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज की अहमियत को देखते हुए जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्टर में खेलना तय लग रहा है। एक सूत्र ने इस बारे में बताया,"जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में एक साथ नहीं खेलेंगे। दौरे से पहले ही तय हो गया था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे, और अब आकाश की पीठ की तकलीफ फिर से उभरने के साथ, हम दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नहीं देख सकते। अगर बुमराह मैनचेस्टर में खेलते हैं, तो आकाश बाहर रहेंगे। ओवल में, आकाश बुमराह की जगह लेंगे।" आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम इंडिया की घोषणा हुई थी, तभी कोच गौतम गंभीर ने बता दिया था कि बुमराह सिर्फ तीन मैच खेलते ही नजर आएंगे। वहीं बाद में खुद भारतीय पेसर ने इस बात की पुष्टि की थी। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शेष दो टेस्ट बुमराह खेलें और वर्कलोड मैनेज करने के लिए भारत में होने वाले मैचों को स्किप कर सकते हैं।