भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दो दिग्गज गेंदबाज चौथे टेस्ट मैच से बाहर

जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे
जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे

ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को दो बड़े झटके लग चुके हैं। अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए ये दोनों ही प्लेयर काफी अहम हैं। दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और लगातार चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के लिए ये बहुत ही बड़ा झटका है।

जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो उनका स्कैन कराया जिसके बाद स्ट्रेन निकलकर सामने आया। भारतीय टीम मैनेजमेंट उनको लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता है, क्योंकि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा,

सिडनी में फील्डिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हो गए। वो ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।

वहीं दूसरे खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। सिडनी टेस्ट मैच के दौरान बैटिंग करते वक्त उनके अंगूठे में चोट लग गई थी। अब जडेजा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे जहां वो रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे। हालांकि उससे पहले वो सिडनी में ही हैंड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भी सलाह लेंगे।

ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के साथ हुई स्लेजिंग को लेकर टिम पेन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के अभी तक कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं

आपको बता दें कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में है। हनुमा विहारी भी सीरीज का चौथा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

3 खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन को ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए मौका मिल सकता है। देखने वाली बात ये होगी कि ऋषभ पंत की इंजरी कैसी है।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं

Quick Links