भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले को जहां हनुमा विहारी, अश्विन, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए याद किया जाएगा, वहीं रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच हुई स्लेजिंग को लेकर भी याद रखा जाएगा। अश्विन के साथ स्लेजिंग को लेकर टिम पेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक उन्होंने एक गलत उदाहरण पेश किया है और भविष्य में उन्हें इसको लेकर सावधान रहना होगा।
रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने सिडनी टेस्ट मैच के आखिरी दिन जबरदस्त धैर्य और साहस दिखाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 259 गेंद पर 62 रनों की साझेदारी हुई। जबकि हनुमा विहारी बुरी तरह चोटिल थे और रन भी नहीं दौड़ पा रहे थे। हालांकि ये जोड़ी क्रीज पर टिक गई और इसे तोड़ने के कंगारू टीम ने कई तरह के हथकंडे अपनाए। विकेट ना गिरता देख ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने विकेटों के पीछे से अश्विन की स्लेजिंग शुरु कर दी।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
टिम पेन ने अश्विन से कहा कि वो उन्हें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने भी जबरदस्त तरीके से इसका जवाब दिया और कहा कि आप अगर इंडिया आ जाएं तो वो आपकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी।
मुझे इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था - टिम पेन
टिम पेन अपनी स्लेजिंग को लेकर खुश नहीं हैं और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,
हम सबको पता है कि स्टंप माइक ब्रॉडकास्ट का ही एक हिस्सा हैं और ये काफी अच्छी बात है कि दर्शक हमारी बात सुन पाते हैं। दुर्भाग्य से अपने शब्दों से मैंने एक बुरा उदाहरण पेश किया है। ये सुनने के बाद मैं अपने आप से काफी निराश हुआ। मुझे एक बेहतर उदाहरण पेश करने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव केकेआर टीम से किए जा सकते हैं रिलीज - रिपोर्ट