जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, ICC Rankings में अश्विन की बादशाहत हुई खत्म

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Two - Source: Getty
नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने बुमराह

Jasprit Bumrah Becomes No. 1 Test Bowler ICC Ranking: भारतीय खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस दौरान बुधवार को जारी हालिया टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए पहला पायदान हासिल कर लिया है। बुमराह ने अपनी इस उपलब्धि में हमवतन रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। हालिया तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुमराह और अश्विन ने शानदार प्रदर्शन दर्ज करते हुए संयुक्त रूप से सर्वाधिक 11-11 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, अब बुमराह ने 870 रेटिंग के साथ अश्विन (869 रेटिंग) को पछाड़ दिया है।

जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के बीच शीर्ष टेस्ट गेंदबाज के लिए महज एक रेटिंग का फासला है। गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड और चौथे पायदान पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा काबिज हैं। इस दौरान टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 में बुमराह के अतिरिक्त श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या एक पायदान की छलांग लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज नाथन लियोन के साथ संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों गेंदबाजों की रेटिंग 801 है।

राशिद खान और कुलदीप यादव को हुआ दो पायदान का फायदा

आईसीसी द्वारा जारी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव देखने मिला है। इस दौरान अफगानिस्तानी गेंदबाज राशिद खान और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने दो-दो पायदान की छलांग लगा दी है। अफगानिस्तान ने हालिया तौर पर दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी। इस दौरान राशिद खान ने सीरीज में सर्वाधिक 7 विकेट हासिल किए थे। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जम्पा और जोश हेजलवुड को हुए दो-दो पायदान के नुकसान का फायदा भी राशिद और कुलदीप को बखूबी मिला।

बता दें कि, आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 695 रेटिंग के साथ दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज शीर्ष पायदान पर हैं। वहीं, अब बदलाव के साथ ही राशिद खान (668 रेटिंग) दूसरे और कुलदीप यादव (665 रेटिंग) तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। टी20 में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद 721 रेटिंग के साथ शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
App download animated image Get the free App now