IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने लगाया खास अर्धशतक, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की कर ली बराबरी

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 2 - Source: Getty

Jasprit Bumrah completes his 50 Test wickets in Australia: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए हैं और इस मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। बुमराह ने मैच के दूसरे दिन ही अपना फाइव विकेट हॉल पूरा कर लिया था। पहले दिन केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था। छह विकेट लेते ही बुमराह ने एक खास अर्धशतक पूरा किया है और विश्व कप विजेता रहे कप्तान की बराबरी कर ली है़।

जसप्रीत बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा उन्होंने केवल अपने 10वें टेस्ट और 19 पारियों में ही कर लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया में 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस मामले में उन्होंने महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी कर ली है।

कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 51 विकेट हासिल किए हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने विकेट 24.58 की औसत से लिए थे तो वही बुमराह अपने विकेट 17.82 की अद्भुत औसत के साथ हासिल कर रहे हैं। कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए थे तो वहीं बुमराह अब तक तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं। मैच में 8 विकेट लेना कपिल का बेस्ट प्रदर्शन रहा है तो वहीं बुमराह अब तक एक मैच में सर्वाधिक 6 विकेट ही ले पाए हैं।

अनिल कुंबले का नाम भी है लिस्ट में शामिल

अगर ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर हैं जो अपने अर्थशतक से केवल एक विकेट दूर रह गए थे। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट की 18 पारियों में 49 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान कुंबले ने चार बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किया। वह ऑस्ट्रेलिया में एक मैच में संयुक्त रूप से सबसे अधिक आठ विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications