Rohit Sharma dropped Travis Head catch: ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। पहले दिन का अधिकतर खेल बारिश के कारण खराब हो गया था, लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर बरस रहे हैं। पहले सेशन में तीन विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारत के सभी प्लान पर पानी फेर दिया है। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रेविस हेड का एक कैच भी गिरा दिया है जो आगे चलकर भारत को बहुत भारी पड़ सकता है।
रोहित शर्मा ने छोड़ा ट्रेविस हेड का कैच
नितीश रेड्डी पारी का 72वां ओवर फेंक रहे थे और इसकी तीसरी गेंद को हेड ने विकेट के पीछे खेलने की कोशिश की। इस दौरान उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और लगभग दूसरी स्लिप की जगह पर खड़े रोहित के बांयी ओर गेंद गई। उन्होंने डाइव लगाया और गेंद उनके हाथ से टकराई भी, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए। रोहित के हाथ से छूटा यह कैच भारत को बहुत महंगा पड़ सकता है।
हेड ने अपनी इस पूरी पारी में भारत को उनका विकेट लेने के अधिक मौके दिए नहीं और जो मौका बना था उसे भारतीय कप्तान ने गंवा दिया। भारतीय फैंस को शायद अब तक याद होगा कि जब दूसरे टेस्ट में 78 के स्कोर पर ही मोहम्मद सिराज ने हेड का कैच छोड़ा था तो उसके बाद हेड ने 140 रन की पारी खेल दी थी। हेड अब अपने इस जीवनदान का भी पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
स्टीव स्मिथ के साथ हेड ने भारत को मुश्किल में डाला
पहले सेशन में तीन विकेट गिरने के बाद हेड और स्मिथ ने बड़ी सावधानी से बल्लेबाजी किया था, लेकिन दूसरे सेशन में हेड ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए थे। 115 गेंद पर अपना इस सीरीज का लगातार दूसरा शतक पूरा करने वाले हेड और स्मिथ ने मिलकर दूसरे सेशन में 130 रन जोड़े और यहां भारत को कोई विकेट भी नहीं मिला।
तीसरे सेशन की शुरुआत और भी आक्रामक तरीके से की गई है। अब तो स्मिथ भी अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं और अब दोनों ही छोर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आक्रमण करने के मूड में दिख रहे हैं।