India vs Australia brisbane test day 2 second session report: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन भारत को बैकफुट पर भेजा है। पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया था, लेकिन दूसरे दिन मैच आधे घंटे पहले शुरू हुआ। भारत ने पहले सेशन की शुरुआत में तीन विकेट भी निकाले, लेकिन एक बार फिर ट्रेविस हेड उनके लिए काल साबित हो रहे हैं। लंच के बाद वाले सेशन में हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और वर्तमान सीरीज में अपना लगातार दूसरा शतक लगा। दिया चायकाल होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 234/3 का स्कोर बना लिया है।
संभलकर की थी ट्रेविस हेड ने शुरुआत
हेड ने इस मैच में संभलकर शुरुआत की थी और शुरुआत में अधिक आक्रामक शॉट नहीं लगाए थे। उनका ध्यान केवल स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना और टीम को लग चुके तीन झटकों से उबारना ही था। हेड ने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था और लगातार संभलकर ही खेल रहे थे।
एक बार अर्धशतक पूरा हो गया तो फिर हेड ने अपने हाथ खोलने शुरू किए और उसके बाद भारतीय गेंदबाजों के पास उन्हें रोकने का कोई प्लान नहीं था। अगली 44 गेंदों में ही हेड ने 50 रन बना दिए और 115 गेंद में इस सीरीज का अपना लगातार दूसरा शतक पूरा किया। अपना शतक पूरा करने के लिए हेड ने 13 चौके लगाए।
दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 130 रन
पहले सेशन में ही तीन विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया और सबसे अहम बात यह रही कि उन्होंने इस सेशन में 130 रन भी बना लिए। सीरीज के पहले दो मैचों में संघर्ष करते हुए दिखे स्मिथ भी वापस लय में आ चुके हैं और हेड के साथ एक शानदार साझेदारी निभा रहे हैं। स्मिथ 149 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद हैं और अब तक हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 159 रन जोड़ चुके हैं।
ये साझेदारी दिन के अंतिम सेशन में भारत के लिए काफी खतरनाक होगी और उन्हें जल्द से जल्द इसे तोड़ना होगा।