Jasprit Bumrah equals Imran Khan big record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अदभुत प्रदर्शन किया। भले ही भारत ने 3-1 से सीरीज गंवा दी, लेकिन बुमराह इस सीरीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे। पूरी सीरीज में बुमराह ने अकेले दम पर भारतीय गेंदबाजी को संभाला और लगातार जूझते रहे। मेलबर्न टेस्ट में तो उन्होंने 52 से अधिक ओवर की गेंदबाजी कर डाली थी। हालांकि, सिडनी टेस्ट में उनका शरीर जवाब दे गया और दूसरी पारी में वह गेंदबाजी नहीं कर सके। बुमराह ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 32 विकेट चटकाते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान समेत कई दिग्गजों की बराबरी कर ली है।
साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में बुमराह तीसरी बार टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। वह तीन अलग-अलग SENA देशों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों वसीम अकरम और इमरान खान के साथ ही पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की भी बराबरी कर ली है। इन तीनों ने भी तीन अलग-अलग SENA देशों में टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है।
जसप्रीत बुमराह ने की हरभजन सिंह की बराबरी
बुमराह ने सीरीज के पांच मैचों की नौ पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 32 विकेट चटकाए और एक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चटकाए गए सबसे अधिक विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यदि बुमराह ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी की होती तो शायद उनके नाम सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाता। हालांकि, बुमराह ने पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की ही बराबरी की है जिन्होंने 2001 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट चटकाए थे।
हालांकि, हरभजन ने अपने विकेट चार मैचों की सीरीज में लिए थे। बुमराह ने इस सीरीज में इतनी अधिक गेंदबाजी कर दी कि ऐसा लग रहा था कि ये सीरीज बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बेन हिल्फेनहॉस के नाम दर्ज है जिन्होंने 2011/12 में 27 विकेट हासिल किए थे।