गाबा में नहीं मिली स्विंग तो भड़के जसप्रीत बुमराह, स्टंप माइक पर कह दी बड़ी बात; देखें वीडियो

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

Jasprit Bumrah frustated after getting no swing in Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गाबा की पिच पर हरी घास छोड़ी गई थी और आसमान में बादल भी छाए हुए थे। यह सब देखते हुए रोहित के साथ ही पूरी भारतीय टीम को लगा होगा की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलने वाली है। हालांकि, मैच के दौरान ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। यही कारण है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुरी तरह फ्रस्ट्रेट हो गए।

जसप्रीत बुमराह ने फ्रस्टेट होकर बोली ये बात

बुमराह ने लगातार छह ओवर का एक लंबा स्पेल फेंका। वह पहला ओवर लेकर आए थे और पारी के 11वें ओवर तक लगातार एक छोर से गेंदबाजी करते रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को छकाने और उनका विकेट लेने के लिए हर कोशिश की, लेकिन उनकी किसी भी कोशिश में उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

पारी के पांचवें ओवर में बुमराह ने स्विंग की तलाश में अपने लेंथ को लगातार बदला, लेकिन फिर भी उन्हें स्विंग नहीं मिली। इसके बाद फ्रस्ट्रेट होकर उन्होंने कहा, "कहीं भी गेंद डालो स्विंग तो हो नहीं रही है।"

बारिश ने लगातार रोका खेल

गाबा टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पहले सेशन में केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था। इसके बाद दूसरा सेशन पूरी तरह बारिश के कारण धुल गया है। पहले सेशन में भी खेल को दो बार रोकना पड़ा और इस बीच एक घंटे से अधिक समय बारिश के कारण बर्बाद हुआ। लंच के बाद दोबारा खेल शुरू ही नहीं हो पाया क्योंकि बारिश ने खेल शुरू करने का मौका ही नहीं दिया। पहले दिन अब और खेल होने की उम्मीद धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है।

ब्रिस्बेन में बुधवार तक लगातार बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है और इस टेस्ट का आखिरी दिन भी बुधवार ही है। ऐसे में यह टेस्ट क्रिकेट फैंस के धैर्य की बहुत परीक्षा लेने वाला है। अगर मौसम आज के जैसा ही रहा तो इस टेस्ट में स्टार्ट और स्टॉप लगातार चलता ही रहेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications