जसप्रीत बुमराह ने मयंक यादव को सिखाए गेंदबाजी के गुर, LSG vs MI मैच के बाद का बेहतरीन वीडियो आया सामने

जसप्रीत बुमराह ने मयंक यादव को दिए गेंदबाजी के टिप्स
जसप्रीत बुमराह ने मयंक यादव को दिए गेंदबाजी के टिप्स

Mayank Yadav : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ के युवा तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी के टिप्स दिए। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव और यश ठाकुर को गेंदबाजी के गुर सिखाए। काफी देर तक इन दोनों गेंदबाजों की जसप्रीत बुमराह से बात हुई।

मयंक यादव की अगर बात करें तो इस आईपीएल सीजन वो सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। उनकी पेस को देखते हुए उन्हें इंडियन टीम में भी शामिल किए जाने की बात की जा रही थी। हालांकि इंजरी की वजह से उन्हें कई मैचों से बाहर होना पड़ा।

मयंक यादव ने जसप्रीत बुमराह से की बात

मयंक यादव मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से अपने कोटे का पूरा ओवर नहीं डाल पाए। हालांकि मैच के बाद उन्हें गेंदबाजी टिप्स के लिए जसप्रीत बुमराह से जरुर बात करते हुए देखा गया।

मयंक यादव कूल्हे में सूजन होने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछले 5 मुकाबले नहीं खेल सके थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह रिकवरी के बाद वापस लौटे थे। हालांकि अब एक बार फिर वो इंजरी का शिकार हो गए हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान पारी का 19वां ओवर लखनऊ के लिए मयंक यादव लेकर आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि विकेट लेने के बाद मयंक ने ठीक महसूस नहीं किया और वह वापस ड्रेसिंग रुम में चले गए। वो अपने कोटे का पूरा ओवर भी नहीं डाल पाए।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ में जाने के चांसेस बढ़ गए हैं। टीम इस वक्त काफी अच्छी स्थिति में है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now