ICC Bowlers Test Ranking Update: आईसीसी द्वारा टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया हुआ है। मालूम हो कि बुमराह का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी शानदार रहा था। हालांकि, सिडनी टेस्ट में दो ही विकेट उनके खाते में आए थे। इंजरी के चलते वो दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बुमराह 908 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है। वह वर्तमान में 900 से ज्यादा ICC रेटिंग वाले टेस्ट में इकलौते गेंदबाज हैं।
स्कॉट बोलैंड ने लगाई लंबी छलांग
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में काफी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने उन्होंने मैच में 10 विकेट हासिल किए थे। ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में उनकी भूमिका सबसे अहम रही थी। बोलैंड को 29 स्थानों का फायदा मिला है। उन्होंने टॉप-10 में एंट्री ले ली है। बोलैंड 10वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। सीरीज में उन्होंने कुल 21 विकेट हासिल किए।
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा अब दसवें से नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सिडनी टेस्ट में 6 विकेट चटकाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी ताजा रैंकिंग में फायदा मिला है। वह 93वें नंबर पर पहुंच गए हैं।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अभी भी टॉप-3 में शामिल हैं। कमिंस ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में 6 विकेट झटके थे। अब रबाडा चौथे से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
WTC के फाइनल की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया
सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार WTC का फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है। फाइनल मैच में इस बार दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी। ये मैच 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाना है। पैट कमिंस एंड टीम लगातार दूसरे साइकल में चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।