जसप्रीत बुमराह को ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के दावेदारों में मिली जगह, भारत का हाल खराब करने वाला खिलाड़ी भी शामिल 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 1 - Source: Getty

ICC Mens Cricketer of the Year 2024 Nominees: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 184 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह अपनी कमाल की गेंदबाजी से एक बार फिर से सभी का दिल जीतने में कामयाब हुए। अब बुमराह को आईसीसी द्वारा एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, बुमराह आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड जीतने के दावेदारों में शामिल हैं। बुमराह के अलावा इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक की बात करें तो उन्होंने 2024 में 12 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 55 की औसत से 1100 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 317 रन रहा, जो ब्रूक ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

उनके साथी खिलाड़ी जो रूट ने इस साल साबित किया कि क्यों वह मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 17 टेस्ट में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए। मौजूदा साल में रूट के बल्ले से 6 शतक और 5 अर्धशतक निकले। हालांकि, रूट के इस कमाल के फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड की टीम WTC के फाइनल में जगह नहीं बना पाई।

2024 में ट्रेविस हेड ने बल्ले से बरपाया कहर

ट्रेविस हेड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक ही अंदाज से बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनकी गिनती ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में होती है। हेड ने 9 टेस्ट में 40.53 की औसत से 608 रन बनाए, जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 152 रन है। इस पारी को हेड ने ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ खेला था। इसी के साथ बाएं हाथ के इस खतरनाक बल्लेबाज ने 15 टी20 मैचों में 539 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर

भारत के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस अवार्ड को अपने नाम कर सकते हैं। उन्होंने 13 टेस्ट मुकाबलों में 14.92 की उम्दा औसत से 71 बल्लेबाजों का पवेलियन की राह दिखाई। टी20 फॉर्मेट में बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट झटके। भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने में उनका सबसे अहम योगदान रहा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications