क्या जसप्रीत बुमराह हैं टीम इंडिया के लिए 'अनलकी'? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान; आंकड़े भी इस ओर कर रहे इशारा

Neeraj
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Is Jasprit Bumrah Unlucky for Team India: 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलना है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद चौथे टेस्ट के लिए सब लोग हर तरह का गणित लगाए जा रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में सबसे बड़ा मैच विनर बताया जा रहा था पर आंकड़े उल्टे नज़र आ रहे हैं। पांच मैचों की सीरीज में बुमराह अब तक दो मैच खेले हैं। इन दोनों मैचों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे डेविड लॉयड भारतीय टीम की इस स्थिति से चिंतित हैं। उनका मानना है कि सीरीज़ दांव पर लगी है। ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत अगर सीरीज 2-2 से बराबर कर लेता है, तो बुमराह को ओवल में होने वाले टेस्ट में भी खेलना चाहिए।

Ad

टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से बातचीत करते हुए लॉयड ने कहा,

उन लोगों ने और कोच गौतम गंभीर ने भी यही कहा है कि वह पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। ऐसे में बुमराह के पास एक ऑप्शन है। अभी दो मैच होने बाकी हैं। बुमराह दो मैच खेल चुके हैं। अब अगर वो अपनी बात पर क़ायम रहते हैं तो उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में अगला मैच खेलना चाहिए। लेकिन. ज़ाहिर सी बात है कि इसमें बदलाव भी हो सकता है।
अगर वह ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट खेलते हैं और इसे जीतकर भारत सीरीज़ 2-2 से बराबर कर लेता है, तो शायद उन्हें ओवल में भी खेलना चाहिए। मैं बस अनुमान लगा रहा हूं लेकिन मेरा मानना है कि वह अगला गेम खेलेंगे और फिर देखेंगे कि वो लोग कहां पहुंच रहे हैं। अगर इंग्लैंड 3-1 से आगे हो गया, बुमराह नहीं खेलेंगे। लेकिन अगर ये 2-2 से बराबर रहता है, वो ओवल में खेलेंगे।
Ad

लॉयड ने बुमराह की खिंचाई भी की और कहा कि जब वह टीम का हिस्सा होते हैं, भारत ज्यादा गेम्स हारता है। लॉयड ने कहा,

अद्भुत बात है। कुछ ऐसा कहा जा रहा है कि जब वह खेलते हैं, तो उनके ना खेलने की तुलना में भारत ज्यादा मैच हारता है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बॉलर हैं। उनका एक्शन अजब और ख़तरनाक है, लेकिन ओवरऑल वह अच्छे इंसान हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications