पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुरू होने वाली सीरीज को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि रक्षा कारणों का हवाला देकर श्रीलंकाई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने श्रीलंका के इन खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए पाकिस्तानी टीम को बड़ी नसीहत दी है।
मियांदाद ने कहा है कि श्रीलंकाई टीम पर ध्यान न देकर पाकिस्तान को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के हवाले से कहा है, ‘यह मायने नहीं रखता है कि श्रीलंकाई टीम का कौन सा खिलाड़ी दौरा करता है। पाकिस्तानी टीम को केवल अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।’
इसके साथ ही मियांदाद ने श्रीलंका क्रिकेट से यह आग्रह भी किया है कि उसे उन श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान न देकर विदेशी टी20 लीग को ज्यादा महत्व देते हैं। उन्होंने कहा है, ‘खिलाड़ियों की सर्वोच्च प्राथमिकता अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट होना चाहिए, ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट को पाकिस्तान दौरे से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों को दंडित करना चाहिए।’
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज को किसी अन्य जगह शिफ्ट करने से किया मना
आपको बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली श्रीलंकाई टीम को मेजबान देश के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो कि 27 सितंबर से शुरू होकर 9 अक्टूबर तक चलेगी। हालांकि इस दौरे पर आतंकी हमलों की संभावना और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया था। इन खिलाड़ियों में लसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकीला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चांडीमल का नाम शामिल है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।