Mohammad Rizwan : पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसी मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 3 हजार रन भी पूरे किए। मैच के बाद रिजवान के इन तीन हजार रनों को पाकिस्तानी प्लेयर्स ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो पर जब स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल हारुन ने सवाल उठाया तो पाकिस्तानी महिला टीम के पूर्व कप्तान जावेरिया खान ने टीम का बचाव किया। उन्होंने कहा कि प्लेयर्स को उनका स्पेस मिलना चाहिए।
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 3 हजार रन पूरे किए। हालांकि पाकिस्तानी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टूर पर न्यूजीलैंड के कई मेन खिलाड़ी नहीं गए हैं। ऐसे में ज्यादातर कीवी टीम में नए प्लेयर ही हैं। हालांकि इसके बावजूद तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को उन्होंने आसानी से हरा दिया। इसी वजह से पाकिस्तान की आलोचना हो रही है कि वो न्यूजीलैंड की इस टीम से हार गए।
वहीं हार के बावजूद पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के 3 हजार रनों के माइल स्टोन को सेलिब्रेट किया। इस पर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल हारुन ने ट्वीट किया,
इससे पता चलता है कि पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ गलत हो रहा है। कल ही हमको न्यूजीलैंड की डी टीम से हार का सामना करना पड़ा है और इसके एक दिन बाद खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के व्यक्तिगत 3000 टी20 इंटरनेशन रनों के रिकॉर्ड को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस ट्वीट पर पाकिस्तान वुमेंस टीम की पूर्व कप्तान जावेरिया खान ने पाकिस्तानी टीम का पक्ष लिया। उन्होंने कहा,
हारुन, जब भी टीम या कोई प्लेयर परफॉर्म नहीं कर पाता है तो फिर खिलाड़ी हमारी कल्पना से कहीं ज्यादा दुखी होते हैं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को थोड़ा सांस लेने दिया जाए। मैच हारने का ये मतलब नहीं है कि पॉजिटिव चीजों को भुला दिया जाए। उन्हें मुस्कुराने दीजिए और अपने आपको एक्सप्रेस करने दीजिए, ना कि वो हमेशा नकारात्मक और नाखुश रहें। हम एशियंस को हार को भी सेलिब्रेट करना सीखना चाहिए ना कि अपने प्लेयर्स को या खुद को कोसना चाहिए। इससे किसी का फायदा नहीं होगा।