Joe Root scored 48th hundred in his Career: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम जीत की कगार पर है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जड़ा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। वहीं, एक खास मामले में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा की बराबरी भी की।
एक्टिव खिलाड़ियों में शतक लगाने के मामले में जो रूट ने रोहित शर्मा की बराबरी की
दरअसल, जो रूट के करियर का यह 48वां शतक रहा। रूट अब एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा भी दूसरे नंबर पर हैं। हिटमैन ने 480 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48 शतक लगा चुके हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम दर्ज है। कोहली अब तक 530 मैचों में 80 शतक लगा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 358 मैचों में 45 शतक लगाए हैं। इसके बाद स्टीव स्मिथ का नंबर आता है, जिन्होंने 354 मुकाबलों में 44 शतक ठोके हैं।
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए रखा 385 रन का टारगेट
ट्रेंट ब्रिज में हो रहे इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए थे। जवाबी पारी में विंडीज के बल्लेबाजों की ओर से भी बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिला था।
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाते हुए 41 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में 425 रन बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 385 रन का टारगेट मिला है, जिसे बनाना उसके लिए काफी मुश्किल है।