'वो सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं...',इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - ICC Men
सचिन तेंदुलकर से हुई जो रूट की तुलना

Michael Vaughan on Joe Root : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जो रूट के अंदर इतनी क्षमता है कि वो सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अब आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और इसके बाद माइकल वॉन का यह बयान सामने आया है।

Ad

जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 178 गेंदों में 122 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में 32 शतक लगाने के लिए 260 पारियां खेलीं। अब रूट सबसे कम पारियों में 32 शतक ठोकने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में एलेस्टेयर कुक और राहुल द्रविड़ हैं।

Ad

जो रूट काफी स्पेशल खिलाड़ी हैं - माइकल वॉन

जो रूट की यह पारी देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जो रूट अगले कुछ महीने में इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वो इतने स्पेशल खिलाड़ी हैं कि सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं। मुझे उनकी एक चीज काफी पसंद आई कि जब तक उन्होंने शतक नहीं लगा लिया और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त नहीं मिल गई, उन्होंने तब तक रिवर्स स्कूप शॉट नहीं लगाया।

जो रूट की अगर बात करें 142 टेस्ट मैचों में उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 11940 रन बनाए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे। जो रूट अभी भी करीब 4 हजार रन से सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उनका टेस्ट करियर कितना लंबा चलता है और वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम अभी तक इस सीरीज में पूरी तरह से वेस्टइंडीज के ऊपर हावी रही है। पहले दो मैचों में इंग्लैंड ने बुरी तरह से वेस्टइंडीज को हराया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications