Test Ranking Update: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग का अपडेट जारी कर दिया है और इस बार सबसे बड़ा बदलाव बल्लेबाजी रैंकिंग में देखने को मिला है। इंग्लैंड के जो रुट पिछले अपडेट में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को टॉप स्थान से हटाने से चूक गए थे लेकिन इस बार उन्हें कामयाबी मिली। अब रुट टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि विलियमसन को नुकसान उठाना पड़ा है।
जो रुट बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज
इस अपडेट के पहले जो रुट की रेटिंग 852 थी और वह पहले स्थान पर मौजूद केन विलियमसन से 7 रेटिंग पीछे थे। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन की पारी से रुट को 20 रेटिंग का फायदा हुआ और अब वह एक स्थान ऊपर 872 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ, विलियमसन की रेटिंग अभी भी 859 ही है लेकिन अब वह एक नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इससे पहले रुट पिछले साल नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने थे लेकिन फिर बीच में नुकसान के कारण अपना स्थान गंवा दिया था।
टॉप 10 में अन्य बदलाव पर नजर डालें तो हैरी ब्रूक चार स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तान के बाबर आज़म और न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल संयुक्त तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांचवें और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इन सभी को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चार स्थान के फायदे से 30वें और जैमी स्मिथ 31 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के केवम हौज तीन स्थान के फायदे से 72वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के मार्क वुड छठ स्थान के फायदे से पहली बार टॉप 20 में शामिल हो गए हैं, जबकि गस एटकिंसन चार स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के जेडन सील्स सात स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भी स्टोक्स को फायदा हुआ है और वह एक स्थान के फायदे से छठे हैं, जबकि क्रिस वोक्स तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आयरलैंड और जिम्बाब्वे टेस्ट के कारण भी हुए बदलाव
जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने रैंकिंग में दोबारा एंट्री करते हुए बल्लेबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर जगह बनाई है। गेंदबाजी में ब्लेसिंग मुजराबानी ने 50वां स्थान हासिल किया, जबकि आयरलैंड के मार्क अडेयर तीन स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं।