ENG vs IND : 3 इंग्लिश प्लेयर जो लॉर्ड्स टेस्ट में तोड़ सकते हैं टीम इंडिया का जीत का सपना 

Joe Root, Harry Brook, Jofra Archer, IND vs ENG
लॉर्ड्स टेस्ट 10 जुलाई से शुरू होगा

ENG vs IND: इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। 5 मुकाबलों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। मेजबान इंग्लैंड ने लीड्स में हुए पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों से विजयी परचम फहराया। 58 साल में इस मैदान पर ये भारत की पहली टेस्ट जीत थी।

Ad

लॉर्ड्स टेस्ट में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वो सीरीज में अहम बढ़त हासिल कर लेगी। इस अहम मैच के लिए इंग्लैंड ने आज अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी है, जो लगभग 4 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे।

Ad

इंग्लैंड ऐसी टीम है, जो कमबैक करने के लिए जानी जाती है। तो चलिए जानते हैं इंग्लैंड के उन 3 प्लेयर्स के बारे में, जो लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत का सपना तोड़ सकते हैं।

3. जोफ्रा आर्चर

दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज कितना प्रतिभाशाली है ये बात किसी से छुपी नहीं है। हालांकि, आर्चर का करियर चोटों के चलते उस तरह से आगे नहीं बढ़ पाया, जैसा बढ़ना चाहिए था। लेकिन इसके बावजूद आर्चर को जब भी मौका मिला है, उन्होंने अपनी गति और सटीक लाइनलेंथ से बल्लेबाजों को जरूर परेशान किया है। लॉर्ड्स टेस्ट में भी आर्चर ऐसा ही कुछ कर सकते हैं। इस मैदान पर गेंदबाजों को मदद मिलने की खबर सामने आ रही है। आर्चर इस उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। उनकी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है, ऐसे में आर्चर अपनी छाप छोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

2. हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक का प्रदर्शन इस सीरीज में अभी तक काफी शानदार रहा है। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। ब्रुक ने चार पारियों में 70 की औसत से 280 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और एक फिफ्टी शामिल है। ये पहला मौका है, जब ब्रूक भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहले ही मौके पर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। पहले दोनों मुकाबलों में उन जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया है, उससे पता चलता है कि उन्हें उनका सामना करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में भी वो बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं।

1. जो रूट

इस लिस्ट में पहले नंबर पर जो रूट को हमने रखा है। भले ही उन्होंने पिछली दो पारियों में को बड़ी इनिंग नहीं खेली, लेकिन इसके बावजूद वो लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत के सपने को तोड़ सकते हैं। उसकी बड़ी वजह लॉर्ड्स में रूट का शानदार रिकॉर्ड है। इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दाएं हाथ का ये अनुभवी बल्लेबाज टॉप पर है। उन्होंने 22 टेस्ट में 2022 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। लॉर्ड्स में रूट का उच्चतम स्कोर 200* रन है। इन आंकड़े को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि रूट टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications