जो रूट ने ठोका टेस्ट करियर का 37वां शतक, एक झटके में राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ से निकले आगे 

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day two - Source: Getty

Joe Root 37th Test Century: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे टेस्ट के पहले दिन जो रूट का जलवा देखने को मिला। उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की जिसके लिए वह जाने जाते हैं। रूट के नाबाद 99 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल में 4 विकेट पर 251 रन बनाए थे। वहीं, मैच के दूसरे दिन के खेल की पहली ही गेंद पर रूट ने सिंगल लेकर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया। टेस्ट करियर में ये इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का ये 37वां शतक है।

Ad

रूट का ये शतक कई मायनों में खास है। अब वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। उन दोनों के नाम 36-36 शतक हैं। रूट अब सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) से पीछे हैं।

Ad

रूट ने भारत के खिलाफ लगाया 11वां शतक

दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट का ये भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक है। रूट टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा स्टीव स्मिथ भी मेन इन ब्लू के विरुद्ध 11 शतक जमा चुके हैं। वहीं, लॉर्ड्स के मैदान पर ये रूट का 8वां टेस्ट शतक हैं।

रूट 2021 के बाद से गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 2012 से 2020 के बीच 17 टेस्ट शतक लगाए थे। वहीं, 2021-2025 के बीच वह 20 शतक जमा चुके हैं। ये दिखाता है कि समय के गुजरने के साथ-साथ वह और भी खतरनाक होते जा रहे हैं।

भारतीय टीम को मिला पांचवां विकेट

दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही है। टीम इंडिया ने बेन स्टोक्स का विकेट हासिल कर लिया है। बुमराह ने 86वें की दूसरी गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने रूट के साथ मिलकर 80 से अधिक रनों की अहम साझेदारी निभाई स्टोक्स 44 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन वह अपने स्कोर में 5 रनों का इजाफा कर पाए। उनके आउट होने के बाद जेमी स्मिथ क्रीज पर उतरे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications