इंग्लैंड (England Cricket team) के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी पर खुशी जताई है। बेन स्टोक्स ने पुष्टि की थी कि वो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हैं, जिसके बाद उन्हें एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए इंग्लैंड स्क्वाड में जोड़ा गया है।
बेन स्टोक्स ने जुलाई में मानसिक भलाई के लिए अनिश्चितकाल तक ब्रेक लिया था। हाल ही में स्टोक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास करने वाले वीडियो पोस्ट किए थे। तभी संकेत मिल गए थे कि वो वापसी के लिए तैयार हैं।
बेन स्टोक्स ने ईसीबी की आधिकारिक वेबसाइड पर बयान जारी किया, 'मैंने अपनी मानसिक भलाई और ऊंगली की चोट से उबरने के लिए ब्रेक लिया था। मेरा ध्यान अपनी टीम के साथियों से जुड़ने और उनके साथ मैदान में उतरने पर लगा है। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हूं।'
बेन स्टोक्स की वापसी पर जो रूट ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट के रूप में महान खिलाड़ियों में से एक और उससे भी बेहतर व्यक्ति। वापसी के लिए स्वागत है मेरे दोस्त।'
यह सबसे शानदार खबर: बटलर
वहीं द मिरर से बातचीत करते हुए बटलर ने कहा कि स्टोक्स की वापसी इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छी खबर है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'यह बहुत शानदार खबर है। सबसे पहले एक दोस्त और टीम साथी होने के नाते मैं खुश हूं कि बेन स्टोक्स वापसी कर रहे हैं, जहां उन्हें महसूस हुआ कि वो अपना करियर दोबारा शुरू कर सकते हैं। टीम में उनके होने से सभी उत्साहित होंगे क्योंकि वह विभिन्न तरीकों से टीम में भूमिका निभाते हैं।'
बटलर ने आगे कहा, 'स्टोक्स टीम में संतुलन बनाते हैं और ब्रेक से पहले उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला था। उम्मीद करते हैं कि वह उसी लय को दोबारा हासिल करें। स्टोक्स का सिर्फ क्रिकेट के मैदान में गेंद या बल्ले से ही योगदान नहीं रहता। वो इतने प्रभावशाली हैं कि उनके आस-पास जो होता है, वो उसे बहुत अच्छा महसूस कराते हैं।'
विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'वह अन्य खिलाड़ियों को विश्वास दिलाते हैं। वह टीम के लिए बहुत ईमानदार हैं और जब प्रतिस्पर्धा की बात आती है तो बेन स्टोक्स कभी किसी से पीछे रहना पसंद नहीं करते हैं।'