5 खिलाड़ी जिन्होंने बतौर फील्डर टेस्ट क्रिकेट में पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच, जो रूट ने रचा इतिहास

Joe Root, IND vs ENG, ENG vs IND
जो रूट बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं (Pc: Jio Hotstar SS)

5 Players with Most Catches in Test Career: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में बल्ले से शतक जड़ने के बाद, जो रूट ने फील्डिंग करते हुए भी एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है।दरअसल, रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 164 मैचों में 210 कैच पकड़े हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने करुण नायर का अद्भुत कैच पकड़कर टेस्ट करियर में 211 कैच पूरे कर लिए। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।

Ad

टेस्ट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

Ad

5. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर काबिज हैं। उनकी गिनती आज भी क्रिकेट जगत के बेस्ट कैचर्स में होती है। पोंटिंग ने अपने 168 टेस्ट मैचों के करियर में 196 कैच लपके हैं।

4. जैक्स केलिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने 166 मैचों के टेस्ट करियर में 200 कैच लपकने में कामयाबी हासिल की। कैलिस के साथ स्टीव स्मिथ भी टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। वो अब तक 200 दबोचने में सफल रहे हैं।

3. महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर कब्जा जमाए हुए। उनका टेस्ट करियर लगभग 17 सालों का रहा। जयवर्धने ने अपना पहला टेस्ट 1997 में खेला था और 2014 में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया। जयवर्धने ने 149 टेस्ट में 205 कैच पकड़े हैं।

2. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में भारत की 'दीवार' कहा जाता रहा है। वह गेंदबाजों को थकाने के लिए जाने जाते रहे हैं। एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ द्रविड़ स्लिप के बेहतरीन कैचर भी हुआ करते थे। उन्होंने 164 मुकाबलों में 210 कैच लपके।

1. जो रूट

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 156* मैचों में 211* पकड़ लिए हैं। रूट से आगे निकलने की रेस में स्टीव स्मिथ ही उनके आसपास हैं। ये देखना दिलचस्स्प होगा कि वो कितने समय में रूट के करीब पहुंच पाते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications