5 Batters with most Fiffies in Test: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर जारी है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है, जो कि पहले दो सेशन के हिसाब से टीम के लिए सही साबित हुआ है। पिछली दो पारियों में खराब प्रदर्शन करने वाले जो रूट ने एक बार फिर से अपनी लय हासिल कर ली है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ दी है। टेस्ट क्रिकेट में ये रूट के बल्ले से निकली 67वीं फिफ्टी है। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट सचिन की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर है, जो 68 अर्धशतक लगा चुके हैं।
इस आर्टिकल में हम उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाई है।
5. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 168 मैचों के टेस्ट करियर में 62 बार इस कारनामे को करके दिखाया है। इस दौरान पोंटिंग ने 58.72 की औसत से 13,378 रन बनाए, जिसमें 41 शतक शामिल हैं।
4. एलन बॉर्डर
एलन बॉर्डर की गिनती विश्व के उन बल्लेबाजों में होती है, जिनका टेस्ट क्रिकेट में एक अलग ही रुतबा रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 11 हजार से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान बॉर्डर ने 27 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी सबसे ज्यादा टेस्ट फिफ्टी लगाने के मामले में बॉर्डर के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने भी 63 बार फिफ्टी लगाई है।
3. शिवनारायण चंद्रपॉल
वेस्टइंडीज के पूर्व टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। उनके खेलने का तरीका काफी अनोखा हुआ करता था, जो उन्हें खास बनाता था। चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट मैचों के करियर में 66 फिफ्टी लगाई हैं। इस दौरान उन्होंने 11,867 रन बनाए हैं।
2. जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का टेस्ट करियर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वह एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त करते चले जा रहे हैं। रूट 156* मुकाबलों में 67 बार फिफ्टी लगाने में कामयाब हुए हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं। टेस्ट में 15000 से ज्यादा रन बनाने वाले सचिन ने 68 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं, सचिन ने 51 शतक भी जमाए हैं।