"रोहित शर्मा और विराट कोहली को नज़रअंदाज करना काफी खतरनाक है", वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के दिग्गज का बड़ा बयान 

Sri Lanka Asia Cup Cricket
आगामी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भूमिका अहम होगी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले अच्छी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। विराट ने हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया है, वहीं रोहित शर्मा ने भी पिछली तीन पारियों में लगातार अर्धशतक लगाया है।

Ad

इन दोनों ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में 23,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में इन दोनों का मौजूदा फॉर्म वर्ल्ड कप में बाकी सभी टीमों के लिए एक बड़ी खतरे की घंटी है। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का भी मानना है।

रोहित और विराट के बारे में क्या बोले जो रूट

रूट ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में के दौरान कहा,

"मुझे लगता है कि विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों को उनकी उम्र के कारण नज़रअंदाज करना बहुत खतरनाक है। उदाहरण के लिए, क्रिस गेल को देखें कि उन्होंने कितने समय तक टी20 क्रिकेट खेला। दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है, खासकर टी20 क्रिकेट, और अद्भुत प्रदर्शन भी किया है। जब तक आप फिट हैं, आप खेलते रहेंगे।"

इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपने टीम के साथी और वर्ल्ड में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन का उदाहरण देते हुए कहा,

"जेम्स एंडरसन एक आदर्श उदाहरण हैं, जिसे आप देख सकते हैं। वह 40 वर्ष से भी अधिक के हैं, फिर भी असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने अभी तक उन्हें खोया नहीं है, क्योंकि हमें लगता है कि वह अब काफी उम्रदराज हो चुके हैं। वह अभी भी खेल रहे हैं, और अभी भी हमारे गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं। हम अपने लाभ के लिए उस अनुभव और कौशल का उपयोग कर रहे हैं। अब हम उन्हें एक प्रतिभा, क्षमता और अपने आप में एक अद्भुत खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications