जो रुट रचेंगे इतिहास! यशस्वी जायसवाल का बड़ा रिकॉर्ड निशाने पर; श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में होगा मौका 

यशस्वी जायसवाल को खास मामले में पीछे छोड़ सकते हैं जो रुट (Photo Credit: Getty Images)
यशस्वी जायसवाल को खास मामले में पीछे छोड़ सकते हैं जो रुट (Photo Credit: Getty Images)

Joe Root near to break Yashasvi Jaiswal Record: इंग्लैंड को अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है, जिसका पहला मैच 21 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लिश और श्रीलंकाई फैंस के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की भी नजर रहने वाली है। इसकी वजह इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट हैं, जो भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को खास मामले में पीछे छोड़ने के एकदम करीब हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ 6 रन बनाने होंगे।

यशस्वी जायसवाल का टूट सकता है रिकॉर्ड

भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायवाल मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और लिस्ट में टॉप पर हैं। जायसवाल ने 9 मैच की 16 पारियों में 68.53 की जबरदस्त औसत से 1028 रन बनाए हैं। वहीं, उनके बाद दूसरे स्थान पर जो रुट मौजूद हैं। रुट इस डब्ल्यूटीसी चक्र में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज भी हैं। रुट ने अभी तक 13 मैच की 23 पारियों में 48.71 की औसत से 1023 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें जायसवाल को पीछे छोड़ने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में सिर्फ 6 रन बनाने की जरूरत होगी।

जायसवाल को अभी सितम्बर तक कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेलना है, क्योंकि टीम इंडिया ब्रेक पर है और लाल गेंद से उसकी अगली सीरीज 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ है। भारत को बांग्लादेश की दो टेस्ट के साथ-साथ तीन टी20 मैचों के लिए मेजबानी करनी है। ऐसे में जो रुट के पास यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ने और उनसे अपने अंतर को ज्यादा करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में मौका होगा। इसी वजह से पूरी उम्मीद है कि यशस्वी को पीछे छोड़ते हुए रुट आगे निकल जाएंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड ने 19 अगस्त को ही मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी। नियमित कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करेंगे, जबकि उनके डिप्टी के रूप में हैरी ब्रूक नजर आएंगे।

आइये नजर डालते हैं प्लेइंग 11 पर:

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उप कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड और शोएब बशीर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now