जो रूट अपनी मजबूत टीम के साथ एशेज सीरीज खेलने ऑस्‍ट्रेलिया जाएंगे: रिपोर्ट्स

इंग्‍लैंड की टीम एशेज सीरीज खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाएगी
इंग्‍लैंड की टीम एशेज सीरीज खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाएगी

इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (CA) के बीच विचार-विमर्श के बाद इंग्‍लैंड (England Cricket team) ने फैसला किया है कि वह एशेज सीरीज (Ashes Series) खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) का दौरा करेगा। इस साल दिसंबर में एशेज सीरीज की शुरूआत होगी।

ईसीबी और सीए के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान जो रूट (Joe Root) भी शामिल हुए थे। रूट ने पुष्टि की है कि इंग्‍लैंड एशेज के लिए अपनी ताकतवर टीम के साथ आएगा।

इस दौरे पर चिंता इस बात की है कि खिलाड़‍ियों को इस दौरे पर अपने साथ परिवार के सदस्‍यों को लाने की अनुमति मिलेगी या नहीं। इस पर अभी कुछ स्‍पष्‍ट स्थिति नहीं बन सकी है।

ऑस्‍ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्‍तान आरोन फिंच ने कहा कि इंग्‍लैंड ने पिछले कुछ समय में काफी टेस्‍ट क्रिकेट खेली है। फिंच ने साथ ही कहा कि खिलाड़ी अब लंबे समय के लिए दौरे पर आते हैं क्‍योंकि दौरे से पहले और बाद में पृथकवास पाबंदी होती है।

इंग्‍लैंड के फैसले पर आरोन फिंच ने जताई खुशी

फिंच ने खुशी जताई कि जो रूट और उनकी टीम इस साल एशेज सीरीज खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया आने को राजी हो गए हैं।

फिंच ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कहा, 'इंग्‍लैंड ने काफी टेस्‍ट क्रिकेट खेला है तो मैं समझ सकता हूं कि वो कहां से आ रहा हैं। लड़के ज्‍यादा समय से सड़क पर हैं और अब पृथकवास नियमों के कारण दौरों की अवधि भी बढ़ गई है। यह मुश्किल है, लेकिन देखकर बहुत अच्‍छा लगा कि जो रूट ने इसका समर्थन किया और यहां आने की मंजूरी दी।'

एशेज सीरीज की शुरूआत 8 दिसंबर 2021 से होगी और पहला टेस्‍ट ब्रिस्‍बेन के गाबा में खेला जाएगा। एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और पर्थ में बाकी के चार टेस्‍ट खेले जाएंगे। 18 जनवरी 2021 को एशेज सीरीज का समापन होगा। पिछली बार एशेज सीरीज 2019 में खेली गई थी, जो 2-2 से ड्रॉ पर समाप्‍त हुई थी।

एशेज सीरीज का कार्यक्रम

  • पहला टेस्‍ट - 8 दिसंबर 2021, ब्रिस्‍बेन
  • दूसरा टेस्‍ट - 16 दिसंबर 2021, एडिलेड (डे/नाइट)
  • तीसरा टेस्‍ट - 26 दिसंबर 2021, मेलबर्न
  • चौथा टेस्‍ट - 5 जनवरी 2021, सिडनी
  • पांचवां टेस्‍ट - 14 जनवरी 2021, पर्थ

Quick Links