तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और ओली स्टोन (Olly Stone) अगले कुछ सप्ताहों में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) में इंग्लैंड (England Cricket team) के ट्रेनिंग सेशन से जुड़ेंगे। द मिरर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। दोनों ही तेज गेंदबाज चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं।
जोफ्रा आर्चर और ओली स्टोन टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों जो रूट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे।
जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड ट्रेनिंग से जुड़ेंगे। तब वो गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे। जोफ्रा आर्चर दाएं हाथ की कोहनी के स्ट्रेस फ्रेक्चर की सर्जरी कराने के बाद ठीक होने में जुटे हुए हैं।
ओली स्टोन ने पिछले साल जुलाई में पीठ का ऑपरेशन कराया था और वह बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी का प्रयास करना चाहते हैं। मगर अपने रिहैब को बढ़ाने के लिए इंग्लैंड स्क्वाड से जुड़ेंगे। 28 साल के स्टोन की वापसी का समय स्पष्ट नही है।
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस गर्मी में जोफ्रा आर्चर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे, लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में वो एक्शन में नजर आ सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड उनकी रिकवरी का प्रबंध करेगा।
जोफ्रा आर्चर और ओली स्टोन दोनों के पास अच्छी गति है। आर्चर और स्टोन की वापसी से जो रूट के पास तेज गेंदबाजी विकल्प बढ़ जाएंगे और ये दोनों मार्क वुड का साथ दे पाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों तेज गेंदबाज वापसी किस तरह करते हैं और उम्मीद है कि दोनों ही जल्द क्रिकेट एक्शन में दिखें।
याद हो कि जोफ्रा के बारे में घोषणा हुई थी कि वो इस साल आईपीएल में शामिल नहीं होंगे, लेकिन नीलामी में शामिल होंगे। मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज को नीलामी में खरीदा।