जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बायो सेक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने की वजह से जोफ्रा आर्चर के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

जोफ्रा आर्चर का अब 2 बार कोरोना टेस्ट होगा और वो 5 दिनों के लिए क्वांरटीन होंगे। अगर दोनों बार उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है तो फिर उनको आइसोलेशन पीरियड में नहीं डाला जाएगा।

ये भी पढ़ें: 2 ऐसे मौके जब आईपीएल में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बीच विवाद हुआ

जोफ्रा आर्चर ने मांगी माफी

जोफ्रा आर्चर ने कहा कि जो भी मैंने किया उसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने ना केवल खुद बल्कि पूरे टीम मैनेजमेंट को खतरे में डाला। मैं अपनी गलती पूरी तरह से मानता हूं और उसके लिए सबसे माफी मांगता हूं। दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होकर मुझे काफी दुख हो रहा है। ऐसे में जब हम सीरीज में पीछे थे, तब इस तरह की घटना हुई। मुझे लगता है कि मैंने खुद को और टीम को दोनों को निराश किया है। एक बार फिर मैं सबसे माफी मांगता हूं।

आपको बता दें कि साउथैम्पटन में हुए पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर को एक भी विकेट नहीं मिला था और दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को इंग्लैंड ने आराम दिया है, ऐसे में देखना ये होगा कि प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलती है।

ये भी पढ़ें: 2012 में भारत के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत को ग्रीम स्वान ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया

इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 200 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। शैनन गेब्रियल को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इंग्लैंड को मैच में अपनी ही गलतियां भारी पड़ी थी। उन्होंने मैच में 3-4 कैच और रनआउट के भी अहम मौके गंवाए थे, जोकि उनकी हार का मुख्य कारण बना था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से ही खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment