4 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की स्टार्टिंग प्लेइंग 11 में आ सकते हैं नजर, संजू सैमसन को करनी पड़ेगी माथापच्ची?

Rajasthan Royals RR Practice Session In Jaipur - Source: Getty
Rajasthan Royals RR Practice Session In Jaipur - Source: Getty

4 overseas players likely to start for Rajasthan Royals in IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन में ही खिताब जीतकर सनसनी मचाने वाली राजस्थान रॉयल्स अभी तक दोबारा अपने उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई है। राजस्थान ने पिछले कुछ समय से निरंतरता के साथ जरूर प्रदर्शन किया है लेकिन खिताबी जीत नसीब नहीं हुई है। पिछले कुछ सीजन में टीम के पास बेहद संतुलित स्क्वाड देखने को मिला था लेकिन इस बार काफी बदलाव भी हुए हैं। इस फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया था। वहीं नीलामी के दौरान कुछ अच्छे खिलाड़ी खरीदकर अपने स्क्वाड को मजबूती देने का प्रयास किया।

हर टीम की तरह राजस्थान रॉयल्स के सामने भी आईपीएल 2025 के शुरुआत में विदेशी खिलाड़यों को चुनने में दिमाग लगाना पड़ा सकता है। हालांकि, आरआर के स्क्वाड में सिर्फ 6 ही विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन को शायद ज्यादा माथापच्ची ना करनी पड़े। इस आर्टिकल में हम उन 4 विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो राजस्थान रॉयल्स की स्टार्टिंग 11 में नजर आ सकते हैं।

4. महीश तीक्षणा

राजस्थान रॉयल्स के स्पिन विभाग में इस बार श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा भी शामिल हैं। तीक्षणा इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया गया था। इसी वजह से नीलामी में राजस्थान ने उनके ऊपर दांव लगाया। तीक्षणा अपनी विविधताओं के कारण टी20 फॉर्मेट में काफी कारगार साबित होते हैं। इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स उन्हें शुरुआत से ही अपनी प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है।

3. वानिन्दु हसरंगा

राजस्थान रॉयल्स के पास श्रीलंका के ही वानिन्दु हसरंगा का भी विकल्प होगा। हसरंगा भी टी20 में काफी माहिर गेंदबाज माने जाते हैं, साथ ही वह अपनी बल्लेबाजी से भी योगदान देने का माद्दा रखते हैं। प्लेइंग 11 में हसरंगा को शामिल कर राजस्थान रॉयल्स की टीम ऑलराउंड विकल्पों में इजाफा कर सकती है और इससे संतुलन भी बेहतर होगा।

2. जोफ्रा आर्चर

आईपीएल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है। आर्चर ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान के साथ ही की थी लेकिन बीच में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अगले साल होने वाले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। आर्चर के पास जबरदस्त गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है और वह निचले क्रम में बल्ले से भी बड़े हिट लगा सकते हैं। ऐसे में उनके ऊपर राजस्थान शुरुआत से ही भरोसा जता सकती है।

1. शिमरोन हेटमायर

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में फिनिशर के रूप में शिमरोन हेटमायर नजर आएंगे। उन्हें टीम ने रिटेन भी किया है और उन्होंने कई जबरदस्त पारियां भी खेली हैं। हेटमायर के पास पेस और स्पिन के खिलाफ तेजी से रन बनाने की कला है और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स उन्हें शुरुआत से ही प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications