Most Expensive Spell Record : भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने काफी खराब गेंदबाजी की और अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड बना दिया।
हम आपको उन 5 गेंदबाजों के नाम बताते हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ अभी तक सबसे महंगा स्पेल डाला है।
5.केसरिक विलियम्स - 60/0
साल 2019 में हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स ने भारत के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 60 रन दे दिए थे। भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली ने 50 गेंद पर 94 रनों की पारी खेली थी और विलियम्स की जमकर धुनाई की थी। टीम इंडिया ने इस मैच को 6 विकेट से जीता था।
4.जोफ्रा आर्चर - 60/1
जोफ्रा आर्चर भी अब इस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 25 जनवरी 2025 को खेले गए दूसरे टी20 मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 60 रन देकर 1 विकेट लिया। आर्चर के करियर का यह सबसे महंगा स्पेल है। तिलक वर्मा ने इस मैच में उनकी जमकर धुनाई की।
3.नुवान प्रदीप - 61/2
श्रीलंका के नुवान प्रदीप भारत के खिलाफ सबसे महंगा स्पेल डालने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2022 में इंदौर में खेले गए टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ अपने स्पेल में 61 रन दे दिए थे। हालांकि उन्होंने इस दौरान दो विकेट जरूर चटकाए थे।
2.आरोन हार्डी - 64/1
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आरोन हार्डी ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 64 रन देकर 1 विकेट लिया था। इसी वजह से भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 222 रन बना दिए थे। हालांकि इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के जबरदस्त शतक की बदौलत इस टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया था और शानदार जीत हासिल की थी।
1.तंजीम हसन शाकिब - 66/3
भारत के खिलाफ टी20 में सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के तंजीम हसन शाकिब के नाम दर्ज है। उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2024 में हैदराबाद में खेले गए मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 66 रन दे दिए थे। भारत ने 20 ओवर्स में रिकॉर्ड 297 रन बनाए थे और जवाब में बांग्लादेश 164 रन ही बना पाई थी।