"अगर मेरी ये इंजरी सही नहीं हुई तो फिर मैं बिल्कुल भी नहीं खेल पाऊंगा"

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने एल्बो इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सर्जरी कराने के बाद आर्चर ने अपने क्रिकेट फ्यूचर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर मेरी ये चोट ठीक नहीं हुई तो आगे नहीं खेल पाएंगे।

डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में जोफ्रा आर्चर ने अपनी इंजरी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

जो मुझे लग रहा है उसके हिसाब से मैं कुछ हफ्ते तक बाहर रहूंगा, ताकि अपने करियर में कुछ और सालों तक खेल सकूं। मैं चाहता हूं कि मेरी ये इंजरी पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और इसीलिए मैं कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा हूं। क्योंकि अगर मेरी ये इंजरी सही नहीं हुई तो फिर मैं कोई क्रिकेट नहीं खेलूंगा। जब तक मैं पूरी तरह से फिट नहीं हो जाता हूं तब तक मैं कुछ नहीं करूँगा। इसलिए मैं अपना पूरा समय लूंगा और वही करूँगा जो मेरे और मेरी जिंदगी के लिए सही है।

ये भी पढ़ें: "केन विलियमसन का लेवल रोहित शर्मा से ऊपर है लेकिन विराट कोहली से कम है"

सर्जरी के बाद आर्चर को इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीमों के साथ कड़े रिहैब से गुजरना होगा। डॉक्टरों की टीम उनके ऊपर निगरानी रखेगी। मेडिकल सलाहकार टीम उनकी स्थिति को तकरीबन चार हफ्ते तक मॉनिटर करेगी।

जोफ्रा आर्चर काफी समय से इंजरी से जूझ रहे हैं

जोफ्रा आर्चर इंजरी की वजह से ही आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में वापसी जरुर की थी लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए थे। केंट के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलते हुए आर्चर की एल्बो इंजरी एक बार फिर से उभरकर सामने आ गई थी। यही वजह है कि उनके भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलने पर संशय है।

ये भी पढ़ें: दीपक चाहर ने भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Quick Links