आईपीएल 2023 की शुरुआत होने से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक बड़ा झटका लग चुका है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। हालाँकि, इस दौरान उनके लिए एक राहत की खबर भी आई है। पिछले साल चोट के कारण आईपीएल नहीं खेलने वाले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस बार पूरे सीजन मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो टीम के लिहाज से काफी अच्छी खबर है।
जोफ्रा आर्चर ने लम्बे समय तक क्रिकेट एक्शन मिस किया लेकिन साल की शुरुआत में उन्होंने वापसी की। उन्होंने SA20 लीग के मध्यक्रम से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ बांग्लादेश के दौरे पर भी हैं।
ईसीबी के सोर्स ने क्रिकबज से बुधवार को बात करते हुए आर्चर के पूरे आईपीएल सीजन उपलब्ध रहने की जानकारी दी। उन्होंने कहा,
उन्हें आईपीएल में पूरी भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए और हमेशा की तरह उनकी फ्रेंचाइजी और ईसीबी उनके कार्यभार का प्रबंधन करेंगे।
वहीं, आईपीएल समकक्ष ने इस चीज की पुष्टि करते हुए आगे कहा,
जोफ्रा काफी हद तक उपलब्ध हैं, क्या आपने उन्हें ढाका वनडे के दौरान एक्शन में नहीं देखा है।
ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में जोफ्रा आचार ने किफायती गेंदबाजी की और विकेट भी प्राप्त किये। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये।
आईपीएल 2023 में आरसीबी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग स्टेज के मैचों के अलावा प्लेऑफ के मैच बाद में होंगे। बोर्ड ने कुल 70 लीग मैचों का शेड्यूल जारी किया है, वहीं बाद में प्लेऑफ का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस बार कुल 12 वेन्यू तय हुए हैं। सभी टीमों को अपने घरेलू मैदानों में भी खेलने का मौका दिया जायेगा। मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम सीजन का पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलेगी, वहीं अपना अंतिम लीग मैच 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई में खेलेगी।