John Hastings bowled 18 balls in an over: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में बीती रात गजब हो गया। एक गेंदबाज ने एक ओवर में 6 के बजाय 18 गेंदें फेंक डाली। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस 10 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने आठवें ओवर में कुल 18 गेंदे डाली जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 11.5 ओवर में केवल 74 रन बना सकी। 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बिना विकेट गंवाए यह मैच आसानी से अपने नाम करने में सफल रही। ओपनर्स शरजील खान (नाबाद 32) और सोहेब मकसूद (नाबाद 26) ने 7.5 ओवर में ही मैच अपने पाले में कर लिया।जॉन हेस्टिंग्स ने फेंका आठवां ओवरपाकिस्तानी ओपनर्स की शानदार फॉर्म को देखते हुए कप्तान ब्रेट ली ने आठवां ओवर फेंकने के लिए जॉन हेस्टिंग्स को बुलाया। गौरतलब है कि हेस्टिंग्स ने ओवर की शुरूआती पांच गेंदे वाइड फेंकी। इसके बाद उनकी छठवीं गेंद लाइन पर रही जहां मकसूद ने एक रन लेकर स्ट्राइक बदला। हेस्टिंग्स की सातवीं गेंद भी सही लाइन-लेंथ पर रही। मगर यहां शरजील ने जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया और गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया। चौका खाने के बाद हेस्टिंग्स फिर अपनी लाइन लेंथ से भटक गए और अगली गेंद नो बॉल फेंक दी। इसके बाद अगली गेंद भी वाइड रही।हालांकि, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम को नो बॉल का ज्यादा खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा। 7.3 गेंद पर शरजील लेग बाई के जरिए केवल एक रन ही ले सके। एक बाद हेस्टिंग्स ने फिर एक गेंद वाइड डाली। मगर उसके बाद ओवर की चौथी गेंद उनकी अच्छी रही। यहां मकसूद कोई रन हासिल नहीं कर पाए।हेस्टिंग्स ने पांचवीं गेंद भी अच्छी डाली जिससे केवल एक रन मिला। मगर इसके बाद जब वह अपनी लाइन-लेंथ से भटके तो दोबारा ट्रैक पर नहीं आ पाए। उन्होंने लगातार पांच गेंदे वाइड डाली और पाकिस्तान की टीम वाइड से ही जीत गई।बताते चलें कि पाकिस्तान को जब जीत मिली उस दौरान जॉन हेस्टिंग्स ने कुल 0.5 ओवरों का ही स्पेल डाला था। इसका मतलब एक गेंद उनका और डालना बाकी रह गया था। अगर वह यह गेंद भी डालते तो शायद उनके वाइड का आंकड़ा और बढ़ सकता था।