बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं और इससे पहले वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारत की पिचों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि भारत की पिचें सही नहीं हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच जॉन राइट ने उनको जवाब दिया है। उन्होंने इयान हीली के इस कमेंट पर पलटवार किया है।
इयान हीली ने भारत के पिच क्यूरेटर्स पर तंज कसते हुए कहा था कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बेहतर विकेट तैयार करें। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि अगर भारत ने स्पिन फ्रेंडली विकेट तैयार किये तो फिर इंडियन टीम 2-1 से इस टेस्ट सीरीज को जीत सकती है।
जॉन राइट ने इयान हीली को दिया जवाब
जॉन राइट ने सोशल मीडिया पर इयान हीली के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हर एक मेजबान देश अपने हिसाब से ही विकेटों को तैयार करता है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
जो भी देश मेजबानी करता है वो ऐसी पिचें तैयार करता है जो उसके लिए सही हों। ये कोई बुरी बात नहीं है। टेस्ट क्रिकेट इससे और भी रोमांचक हो जाता है।
कंगारू टीम को 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेलना है लेकिन टीम उससे पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। इसकी बजाय ऑस्ट्रेलियाई टीम अलूर में ट्रेनिंग कैंप लगाकर वहां पर प्रैक्टिस कर रही है। इसको लेकर कुछ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी लेकिन दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अभ्यास मैचों के न होने को सही बताया। स्मिथ के मुताबिक भारत ऐसी पिचें तैयार करता है, जो मैच पिचों से पूरी तरह अलग होती हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब हम गए थे तो हमें अभ्यास करने के लिए ग्रीन-टॉप दिया गया था और इसका कोई मतलब नहीं था।