जॉनी बेयरेस्टो और मार्क वुड तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े

मार्क वुड और जॉनी बेयरेस्टो
मार्क वुड और जॉनी बेयरेस्टो

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (India vs England) से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) और तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ गए हैं। पहले दोनों मैचों से बाहर रहने के बाद बुधवार को दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ गए। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी।

जॉनी बेयरेस्टो और मार्क वुड को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शमिल नहीं किया गया था। हालांकि जोस बटलर और मोईन अली जैसे खिलाड़ियों के वापस लौटने के बाद अब इन दोनों प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा,

ये दोनों खिलाड़ी घर पर समय व्यतीत करने के बाद इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम के साथ जुड़ चुके हैं। क्वांरटीन से बाहर आने के बाद इन्होंने अपनी पहली ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बेन स्टोक्स के बार-बार आउट होने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लिश टीम को घोषणा की गई है। अगले दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। तीसरा मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा जो काफी अहम साबित हो सकता है।

भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की पूरी टीम इस प्रकार है

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओकी पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स , मार्क वुड।

ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने की इच्छा जताई

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now