इंग्लैंड (England Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर किए जाने को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। बेयरेस्टो को इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी पसंद हैं, लेकिन उनका ये भी मानना है कि उन्हें इसके बाद इस साल एक छोटा सा भी ब्रेक लेने के लिए मौका नहीं मिलेगा।
जॉनी बेयरेस्टो के मुताबिक अगर उन्हें अभी क्रिकेट से ब्रेक नहीं दिया जाता तो फिर शायद इस साल आगे उन्हें मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा,
अगर उन्होंने अभी रेस्ट नहीं दिया होता तो फिर कब देते ? ये एक काफी उलझा हुआ सवाल है। इस समर और विंटर में काफी क्रिकेट होनी है और आप हर एक सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। आपको बबल से बाहर आकर फैमिली के साथ भी समय बिताना ही होगा।
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी को किया गया बाहर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए इस साल काफी बिजी शेड्यूल है। उन्हें अभी 15 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इसमें भारत के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज शामिल है। इसके अलावा आईपीएल, द् हंड्रेड और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भी उन्हें हिस्सा लेना है। यही वजह है कि इंग्लैंड के सेलेक्टर्स ने जॉनी बेयरेस्टो, सैम करन और मार्क वुड को रेस्ट देने का फैसला किया और भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया।अब ये तीनों खिलाड़ी श्रीलंका से वापस इंग्लैंड लौट आएंगे।
जॉनी बेयरेस्टो ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई
जॉनी बेयरेस्टो लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि थोड़े रेस्ट के बाद वो तरोताजा होकर पूरी तैयारी के साथ भारत के खिलाफ सीरीज में उतरेंगे। बेयरेस्टो ने कहा,
मैं ये साबित करना चाहता था कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेल सकता हूं। मैं जितना हो सके लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। थोड़े रेस्ट के बाद मैं इंडिया दौरे पर वापसी करुंगा।
ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 सलामी बल्लेबाज जिन्हें शायद आईपीएल नीलामी में कोई टीम ना खरीदे