पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने आईपीएल 2024 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेयरेस्टो ने अपना आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही किया था, इसी वजह से उनकी काफी यादें इस टीम के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
जॉनी बेयरेस्टो की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2019 के दौरान अपना डेब्यू किया था। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उन्होंने काफी सफलता भी हासिल की थी। उन्होंने कई बेहतरीन पारियां टीम के लिए खेली थीं। उन्होंने तीन सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले और 1000 से ज्यादा रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलना काफी खास था - जॉनी बेयरेस्टो
अब जॉनी बेयरेस्टो पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं और वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बेयरेस्टो ने कहा,
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेरी बेहतरीन यादें जुड़ी हुई हैं। उनके साथ मैंने आईपीएल में पहली बार खेला था और वो मेरे लिए काफी खास समय था। इसलिए उनके खिलाफ खेलना हमेशा ही एक बेहतरीन मौका होता है। अब वो समय जा चुका है और मैं नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा हूं। मैं उनके खिलाफ अपना बेस्ट देना चाहुंगा। अब मैं पंजाब किंग्स के साथ हूं लेकिन अपने कुछ पुराने साथियों को देखना काफी अच्छा रहेगा।
आपको बता दें कि IPL 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड में ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। पंजाब किंग्स चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद भी चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।