Jos Buttler questioned Harshit Rana as concussion sub: भारत ने पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हराते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इस मैच के एक फैसले को लेकर रात से ही काफी चर्चा हो रही है। दरअसल भारत ने इस मैच में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्सीट्यूट चुना था। हर्षित ने तीन विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ने हुए अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस कनकशन सब्सीट्यूट को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। बटलर ने साफ तौर पर कहा कि ये ऐसा बदलाव नहीं था जो लाइक फॉर लाइक हो।
बटलर ने कहा, या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटा की गति अतिरिक्त जोड़ ली है या फिर हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी को बहुत अधिक सुधार लिया है। ये लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। हम इस बात से बिलकुल सहमत नहीं हैं। ये गेम का हिस्सा है। मैं अब भी सोचता हूं कि हमें यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन इस निर्णय से तो हम पूरी तरह असहमत हैं।
मैच रेफरी से पूछेंगे सवाल- जोस बटलर
शिवम दुबे जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय दो बार उनके हेलमेट पर गेंद लगी थी। पहली बार नौवें ओवर में जोफ्रा आर्चर की एक तेज गेंद उन्हें लगी थी तो वहीं पारी के अंतिम ओवर में गेंद सीधे जाकर उनके हेलमेट के बांयी ओर टकरायी थी। इस दौरान वो पूरी तरह से सहज दिखाई दिए थे और जब फिजियो ने आकर उनकी जांच की थी तो वह काफी मस्ती के मूड में भी दिखाई दे रहे थे। इसके बाद जब भारत ने फील्डिंग करनी शुरू की तो दुबे मैदान में दिखाई नहीं दिए। पहले रमनदीप सिंह फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए और फिर हर्षित राणा को बुला लिया गया।
इस बारे में बटलर ने कहा, कोई परामर्श नहीं लिया गया था। जब मैं बल्लेबाजी करने पहुंचा तो मुझे पता चला और मैं ये सोच रहा था कि हर्षित किसकी जगह पर फील्डिंग कर रहे हैं। फिर मुझे बताया गया कि वो कन्कशन रिप्लेसमेंट थे। इस बात से मैं जरा भी सहमत नहीं था। ये लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। अंपायर का कहना था कि मैच रेफरी ने ये निर्णय लिया है तो इसमें वे कुछ नहीं कर सकते। हम मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से कुछ सवाल जरूर पूछेंगे ताकि इसको लेकर हमें थोड़ी क्लैरिटी मिल सके।