इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को आईसीसी ने बड़ी सजा दी है। आईसीसी ने बटलर पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और एक डीमेरिट प्वाइंट भी दिया है। बटलर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वर्नन फिलैंडर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है। इसी वजह से आईसीसी ने उन पर ये जुर्माना लगाया है।
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। मैच के आखिरी दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका मैच बचाने की कोशिश कर रही थी और वर्नन फिलैंडर क्रीज पर जमे हुए थे। इसी बीच विकेटों के पीछे से जोस बटलर ने फिलैंडर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। बटलर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और इसी वजह से आगे सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों से हराया, पहले टेस्ट में हार के बाद जबरदस्त वापसी
हालांकि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था और ये टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। फिलैंडर अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे। इसका ऐलान उन्होंने सीरीज की शुरुआत से पहले ही कर दिया था। उनके होम ग्राउंड केपटाउन में ये उनका आखिरी टेस्ट मैच भी था। दोनों देशों के बीच अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 जनवरी से पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।