India vs England 1st T20I: इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई हुई है और यहां उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम का हालिया प्रदर्शन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उतना खास नहीं रहा है, ऐसे में भारत के खिलाफ जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम चाहेगी कि जीत के साथ शुरुआत की जाए।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की भी घोषणा कर दी है, जिसमें कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारत के लिए पहले टी20 मैच में बन सकते हैं बड़ा खतरा।
3. फिल साल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। साल्ट शुरूआती ओवरों में ही विपक्षी गेंदबाजों पर हमला बोल देते हैं और बाद के बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर देते हैं। साल्ट का हालिया फॉर्म उतना भले ही टी20 क्रिकेट में खास ना रहा हो लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेला था, इसी वजह से उन्हें ईडन गार्डन्स में खेलना का अच्छा अनुभव भी है। ऐसे में साल्ट जरूर टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं।
2. जोफ्रा आर्चर
भारत के खिलाफ कोलकाता में जोफ्रा आर्चर को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। यह गेंदबाज कुछ साल तक लगातार चोट से परेशान रहा है लेकिन अब फिट होकर वापसी कर चुका है। आर्चर की सबसे बड़ी ताकत उनकी गति और यॉर्कर डालने की क्षमता है। इसी वजह से वह पावरप्ले के साथ-साथ आखिरी के ओवरों में भी घातक साबित होते हैं। ऐसे में आर्चर भी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
1. जोस बटलर
भारत के लिए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी बड़ा खतरा बन सकते हैं। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में उन्हें इसी क्रम पर रखा गया है। बटलर के पास स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी करने की कला है। वह आक्रामक अंदाज के साथ पारी को संभालना भी बखूबी जानते हैं।