'T20I में करीब डेढ़ साल बाद वापसी करने वाले प्रमुख खिलाड़ी को खुलकर खेलने दिया जाएगा' - कप्‍तान जोस बटलर का खुलासा

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
बेन स्‍टोक्‍स ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलेंगे

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) करीब डेढ़ साल के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वह टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में हिस्‍सा लेने से पहले ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर अपनी लय हासिल करने की कोश‍िश करेंगे।

Ad

इंग्‍लैंड के सीमित ओवर कप्‍तान जोस बटलर ने कहा कि वो चाहते हैं कि बेन स्‍टोक्‍स जिम्‍मेदारी लें और टी20 इंटरनेशनल वापसी पर खुलकर अपना खेल खेलें। स्‍टोक्‍स ने मार्च 2021 के बाद से टी20 प्रारूप का मैच नहीं खेला है। मगर टी20 वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड को उनसे काफी उम्‍मीदें हैं।

बटलर के हवाले से कहा गया, 'बेन स्‍टोक्‍स ऐसे शख्‍स हैं, जिन्हें मैच में प्रभाव बनाने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा मौके देना चाहते हैं। हम उन्‍हें टॉप ऑर्डर में बल्‍लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। उन पर ज्‍यादा जिम्‍मेदारी सौंप सकते हैं। उन्‍हें अपना सर्वश्रेष्‍ठ खेलने के लिए अनुमति दे सकते हैं।'

जोस बटलर ने अपनी फिटनेस पर भी अपडेट दी। पिंडली में चोट के कारण बटलर ने पाकिस्‍तान दौरे पर एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। उन्‍होंने कहा कि टी20 वर्ल्‍ड कप को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍होंने खुद को मैदान से दूर रखना सही समझा।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान ने कहा, 'मैं 100 प्रतिशत फिट हो चुका हूं। पाकिस्‍तान में रिहैब करने के दौरान अच्‍छा समय बीता। संभवत: मैं और पहले खेल लेता, लेकिन टी20 वर्ल्‍ड कप को ध्‍यान में रखते हुए मैंने जोखिम नहीं उठाया।'

जोस बटलर, जॉनी बेयरस्‍टो और जेसन रॉय की गैरमौजूदगी में इंग्‍लैंड के लिए एलेक्‍स हेल्‍स और फिल सॉल्‍ट ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पारी का आगाज किया। बटलर ने कहा, 'पाकिस्‍तान के खिलाफ बल्‍लेबाजों ने अच्‍छा फॉर्म दिखाया और इससे टॉप ऑर्डर में हमारे पास अच्‍छे विकल्‍प हैं। हेल्‍स और सॉल्‍ट दोनों ही शानदार बल्‍लेबाज हैं और जिसके भी साथ मैं जोड़ी बनाकर खेलूंगा, उसमें मजा आएगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications