पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (NZ vs PAK) के तीसरे मुकाबले से न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी जोश क्लार्कसन बाहर हो गए हैं। जोश क्लार्कसन को सिर्फ तीसरे टी20 मैच के लिए ही कीवी टीम में सेलेक्ट किया गया था लेकिन अब वो इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में खेलते वक्त उन्हें कंधे में चोट लग गई और अब वो न्यूजीलैंड टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर विल यंग को टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड की टीम पहला टी20 मुकाबला जीत चुकी है। अब दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को हैमिल्टन और तीसरा टी20 मुकाबला 17 जनवरी को डुनेडिन में खेला जाएगा। तीसरे मुकाबले के लिए जोश क्लार्कसन का चयन किया गया था। उन्हें कप्तान केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली थी। विलियमसन तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसी वजह से क्लार्कसन को शामिल किया गया था लेकिन वो चोटिल हो गए हैं।
क्लार्कसन की जगह विल यंग को किया गया शामिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर क्लार्कसन के तीसरे मैच से बाहर होने की जानकारी दी। बयान में बोर्ड ने कहा,
जोश क्लार्कसन अब तीसरे टी20 मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को ज्वॉइन नहीं करेंगे। वो कंधे की चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। क्लार्कसन सुपर स्मैश टूर्नामेंट में सेंट्रल स्टैग्स के लिए खेल रहे थे और इसी दौरान उन्हें ये चोट लगी। उनकी जगह पर अब विल यंग को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। वो दूसरे टी20 मुकाबले के बाद टीम को ज्वॉइन कर लेंगे।
आपको बता दें कि जोश क्लार्कसन ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं और तीन विकेट भी चटकाए हैं। हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में उनका डेब्यू हुआ था और अब वो अपना टी20 डेब्यू भी करने वाले थे लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें तगड़ा झटका लगा है।