आकाशदीप के काम आई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की सलाह, इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे चटकाए लगातार दो विकेट

Neeraj
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Josh Hazlewood advice to Akash Deep: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप का टेस्ट करियर अब तक काफी बेहतरीन रहा है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जब भी मौके मिले हैं उन्होंने टीम के लिए विकेट निकाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और एक बार फिर उन्होंने इस निर्णय को सही साबित किया। इंग्लैंड की पहली पारी में आकाशदीप ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट निकलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत को खराब बना दिया था। अब खुलासा हुआ है कि यह विकेट लेने में एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज द्वारा दी गई सलाह उनके काफी काम आई है।

Ad

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में जब इंडियन प्रीमियर लीग में आकाशदीप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे तब उन्हें जोश हेजलवुड ने काफी सलाह दी थी। हेजलवुड इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं और उनके द्वारा कही जाने वाली हर बात को आकाशदीप ने काफी गौर से सुना था। हेजलवुड ने आकाशदीप को एक सलाह दी थी कि टेस्ट क्रिकेट में लाइन और लेंथ सबसे जरूरी चीज होती है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने आकाशदीप को समझाया था की ऑफ स्टंप की लाइन में लगातार गेंदबाजी करते रहना होगा और बल्लेबाज द्वारा गलती करने का इंतजार करना होगा। इसी रणनीति के साथ हेजलवुड ने खुद टेस्ट क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की है।

Ad

आकाशदीप टेस्ट क्रिकेट में काफी फुल गेंदबाजी करते हैं क्योंकि वह नई गेंद से स्विंग की तलाश करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने ऐसे ही शुरुआत की थी लेकिन जैक क्रॉली ने दो चौके लगाकर उनका लेंथ बिगाड़ने की कोशिश की थी। हालांकि अपने अगले ही ओवर में उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर वाली एक ऐसी ही फुलर गेंद पर बेन डकेट के बल्ले का बाहरी किनारा हासिल किया और अपना पहला विकेट चटकाया। अगली ही गेंद पर उन्होंने ओली पोप को भी लगभग वैसी ही गेंद डाली और उनके बल्ले का भी बाहरी किनारा दूसरे स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में चला गया।

हालांकि, इन दो विकेटों के बाद आकाशदीप को कोई और सफलता नहीं मिली, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारत के लिए विकेट निकालने की जिम्मेदारी जरूर उठाई है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications