4 overseas players likely to start for RCB in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वाड तैयार कर लिए हैं। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुए ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर टीमें मेहरबान हुई और जरूरत के हिसाब से अपनी-अपनी टीम का हिस्सा बनाया। आईपीएल में अभी तक खिताब से वंचित रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी लगभग नए सिरे से अपने स्क्वाड को तैयार किया है। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। इसके बाद, 19 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा, जिसमें कई धाकड़ नाम भी शामिल हैं।
आरसीबी ने कई अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी खरीदा हैं, जिसमें जोश हेजलवुड, लियाम लिविंगस्टोन फिल साल्ट, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, जैकब बेथल और लुंगी एनगीडी का नाम शामिल हैं। हालांकि, इनमें से अधिकतम 4 खिलाड़ी ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पाएंगे, क्योंकि नियम के अनुसार कोई भी टीम अपनी प्लेइंग 11 में 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खिला सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आरसीबी के लिए शुरुआती मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं।
4. रोमारियो शेफर्ड
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी में शामिल हैं। शेफर्ड को बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता है, इसलिए वह चिन्नास्वामी के मैदान पर तबाही मचा सकते हैं। इसके अलावा वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इसी वजह से शेफर्ड की दावेदारी टिम डेविड की तुलना में ज्यादा मजबूत लग रही है।
3. जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी हुई है और उनके ऊपर पेस अटैक को लीड करने की जिम्मेदारी होगी। हेजलवुड को टी20 का माहिर गेंदबाज माना जाता है और उन्होंने आईपीएल में भी खुद को साबित किया है। इसी वजह से उनका प्लेइंग 11 में होना तय है।
2. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया है। लिविंगस्टोन को बीच के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और उनके ऊपर आरसीबी के लिए इस दौरान तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
1. फिल साल्ट
विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इसके बाद कुछ बेहतरीन पारियां इंग्लैंड के लिए भी खेली। केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और नीलामी में बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर दांव लगाया। साल्ट को विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है। साल्ट तेजी से रन बनाने में माहिर हैं और आरसीबी के लिए पावरप्ले का फायदा उठाने की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।