Hindi Cricket News - जस्टिन लैंगर समेत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने की भारतीय फैंस की तारीफ

जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर

भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है। भारतीय फैंस हमेशा ना केवल अपनी टीम बल्कि अच्छी क्रिकेट को सपोर्ट करते हैं। भारतीय फैंस की तारीफ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर समेत दिग्गज क्रिकेटरों ने की है। लैंगर ने कहा है कि भारतीय फैंस क्रिकेटर्स के साथ फोटो लेने के लिए नकली रुम सर्विस भी बन जाते हैं।

जस्टिन लैंगर ने अमेजन प्राइम डाक्यूमेंट्री ' द् टेस्ट: अ न्यू एरा फॉर ऑस्ट्रेलिया टीम' में भारतीय फैंस के बारे में दिलचस्प बाते बताईं। उन्होंने कहा कि मुझे पहले हफ्ते से ही भारत से प्यार हो गया था। वो इसलिए क्योंकि भारत के लोग क्रिकेट से काफी प्यार करते हैं। लैंगर ने आगे बताया कि यहां तक कि होटल रूम में भी फैंस नकली रुम सर्विस का बहाना करके आ जाते हैं और आपसे सेल्फी मांगते हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा बयान, कहा तब तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद

वहीं तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने भी भारतीय फैंस और क्रिकेट के प्रति उनके जुनून की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय लोग क्रिकेट से काफी प्यार करते हैं। अगर आप बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे तो वे आपकी तारीफ करेंगे और अगर आप अच्छा नहीं खेलेंगे वो आपको पहचानेंगे भी नहीं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि सभी भारतीय फैंस को खुश करना आसान नहीं होता है। वहां 10 लोग फोटो के लिए इंतजार कर रहे होते हैं और जब आप उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं तो फिर अगले 10 लोग फिर से तैयार रहते हैं। इसलिए आप सभी फैंस को खुश नहीं कर सकते हैं। किसी ना किसी को निराश करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हमेशा से ही क्रिकेट में काफी जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिली है। इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है। लेकिन इन सबके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में बेहद लोकप्रिय हैं।

Quick Links